Baaghi 4 Movie Review ⋮ येशु मसीह और बाइबिल का मज़ाक़ उड़ाने वाली फ़िल्म

Baaghi 4 Movie Review ⋮

येशु मसीह और बाइबिल का मज़ाक़ उड़ाने वाली फ़िल्म


Baaghi 4 Movie Review ⋮ येशु मसीह और बाइबिल का मज़ाक़ उड़ाने वाली फ़िल्म





अभी 5 सितंबर को एक बॉलीवुड मूवी रिलीज़ हुई है बाग़ी 4 , इस फ़िल्म में जो इन लोगो ने स्टोरी दिखाई है, ख़ुदा इनको माफ़ करे, इन लोगो ने इस फ़िल्म में सिर्फ़ क्रिस्टियानिटी का मज़ाक़ उड़ाया है, और बाइबिल की पाक दुलहल (ब्राइड) को गंदे से भी ज़्यादा गंदा करके दिखाया है - ISAREL को दिखाया है, पंजाब की क्रिस्टियानिटी को टारगेट किया है और भी बहुत कुछ -  


इस फ़िल्म में इन्होंने जो कुछ दिखाया है, मैं कहूँ ये इससे नीचा और नहीं गिर सकते, बेशर्मी और ब्लीशफ़ेमी की इन्होंने हदे पा कर दी है -


मैं ओपन CHALENGE करता हूँ इस फ़िल्म के राईटर को की वो ये साबित कर दे कि उसको ये स्क्रिप्ट,  सीक्रेट सोसाइटी इल्युमिनेटी से नहीं मिली है, शैतान के पुजारियों ने इस फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिख के दी है, और फंडिंग करी है की वो इस शैतानी फ़िल्म को बना कर लोगो के ज़हन को मनुप्लेट करे, मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ वो मैं आगे पोस्ट  में बताऊँगा और सबूत भी दिखाऊँगा 


लेकिन इस फ़िल्म के प्रोडूसर साजिद NAIDIYAWALA जो की पैसों और SUCCESS के लिए शैतान को अपनी आत्मा बेच चुका है बॉलीवुड में इल्युमिनेटी का शैतानी एजेंडा चलाता है, साजिद NADIYWALA को मैं बता दु की तुम लोग जो येशु मसीही और पवित्र परमेश्वर की ब्लीशफ़ेमी कर रहे हो, एक बार ज़रा इतिहास उठा के भी देख लो, तुम से भी बड़े बड़े शैतान के पुजारी और शाशक आये जिन्होंने सच्चे ख़ुदा येशु मसीही का अपमान किया उसका मज़ाक़ उड़ाया, , लेकिन अंत में उनका हाल जंगल में घास खाने वाला हो गया, बाइबिल में लिखा है कि परमेश्वर ठट्ठों में नहीं उड़ाया जाता  


गलातियों 6:7 

धोखा खाओ, परमेश्वर ठट्ठों में नहीं उड़ाया जाता, क्योंकि मनुष्य जो कुछ बोता है, वही काटेगा।




कल मुझे एक सबक्राइबर भाई ने कमेंट किया कि मैं इस फ़िल्म बाग़ी 4 पर वीडियो बनाऊ क्योकि इसमें जीसस पर मज़ाक़ बनाया गया है.   





और जब मैंने इस पर रिसर्च किया तो मैं बहुत दुखी हो गया क्योकि इस फ़िल्म में सिर्फ़ जीसस का ही मज़ाक़ नहीं बनाया गया बल्कि वो सब दिखा गया है जिसकी एक मसीही एक क्रिश्चियन कभी कल्पना भी कर कर सकता है, इन्होंने इस फ़िल्म में जो कुछ दिखा है ना, -  पोस्ट के एंड तक आप भी अपना सिर पकड़ के बैठ जाओगे की ये लोग इतना नीचे कैसे गिर सकते है, 


ठीक है ये लोग एंटरटेनमेंट के नाम क्रिस्टियानिटी का मज़ाक़ उड़ाते थे वो हमे पता है, इनकी हर एक फ़िल्म में इल्युमिंटी शैतानी सिम्बल्स दिखाये जाते है, जीसस क्रॉस की ब्लीसफ़ेमी करते है, और क्रिस्टियानिटी का मज़ाक़ उड़ाते है, फिर चाहे इनकी फ़िल्मो का कैरेक्टर हीरो या हीरोनी या विलियन, हिंदू या मुस्लिम हो, फिर भी ये उसके गले में जीसस क्रॉस पहना देते है , चर्च में सेक्स या रोमांटिक सीन देखा देते है, -एंड ऑल,  


हम ये सब जानते है, और ये हॉलीवुड से सीधे बॉलीवुड में गया है, 


ये ऐसा क्यों करते है, ये भी हम जानते है कि ये सक्सेस के लिये शैतान की पूजा करते, फ़िल्म इंडस्ट्री हो या म्यूजिक इंडस्ट्री, ये सब शैतान के साथ सौदा करते है और उसकी पूजा करते है - अब क्योकि शैतान को पता है कि सच्चा परमेश्वर संसार में फिर और सिर्फ़ येशु मसीही ही है तो शैतान को सबसे जायदा नफ़रत येशु मसीही से ही है, उसको और किसी धर्म के ईश्वर से कोई लेना देना नहीं है, उसको येशु मसीही, सच्चे ख़ुदा से छिड़ है, और उसकी यही छिड़ इनकी फ़िल्मो और गानो में दिखाई देती है, 


लेकिन इस बाग़ी 4 मूवी में इन्होंने ना सिर्फ़ इल्युमिनेटी सिम्बॉल्स दिखाये है वो तो ये मूवी है ही इल्युमिंटी एजेंडे पर बनी हुई फ़िल्म, 


पर इस फ़िल्म में इन्होंने वो चीज़ दिखाई है, जो कोई भी भला इंसान सोच भी नहीं सकता है कि कोई इतना नीचे गिर कर किसी धर्म के पाक विश्वास को इतना गंदा और अपवित्र कर सकता है 


अब सीधे मुद्दे की बात करते है 


देखो इस फ़िल्म का जो स्क्रिप्ट राइटर है यानिकी जिसने इस फ़िल्म की कहानी लिखी है, वो सीक्रेट है, आप गूगल पर जाये और इसका राइटर सर्च करे तो आपको ये मिलेगा    


In Baaghi 4, producer-writer Sajid Nadiadwala is credited with the story and screenplay. Rajat Arora also contributed as a writer, focusing on the dialogue for the film. 


मतलब की इस फ़िल्म का प्रोडूसर साजिद नईदियावाला ही इस फ़िल्म का राइटर भी है, और रजत अरोड़ा ने डायलॉग लिखे है। 

  इतने बड़े और बिजी प्रोडूसर पर इतना टाइम है कि वो बैठ के किसी फ़िल्म की कहानी लिखे, not possible


इनके पास ये स्क्रिप्ट लिखी हुई आती है शैतान के पुजारी इल्युमिंटी के एजेंडों से with funding की इस कहानी पर फ़िल्म बनाओ, फिर इन फ़िल्मो और गानो के पीछे एक इल्युमिनेटी टीम होती है जो ये डिज़ाइन करती है कि किस सीन में क्या क्या इल्युमिंटी सीन दिखाए जाने है, जैसे हीरो हेरोइन विलियन, आइटम सांग्स, और बैकग्राउंड में कहा पर one eye सिम्बल दिखाना है और कहा पर 666 और कहा पर इल्युमिनेटी पिरामिड, और कहा पर जीसस क्रॉस एंड ऑल 


इन इल्युमिनेटी सिम्बॉल्स से क्या होता है इन से माइंड प्रोग्रामिंग होती है, इनको emotions के साथ देखने पर इंसान का sub concious mind मनुपलते हो जाता है और वो अच्छे को बुरा और बुरे को अछा महसूस करने लग जाता है, और भी बहुत कुछ होता इस बारे में, मैं  अलग से एक पूरी डेडिकेटेड वीडियो बना दूँगा 


   फ़िलहाल बात करते है इस फ़िल्म की कहानी पर जो इन्होंने इस में किया है वो क्या है?


देखो इस फ़िल्म का जो ये हीरो है इसका नाम है Ronnie (Ranveer) Pratap Singh- जॉकी एक पंजाबी सिख दिखाया है, 

अब इसकी gf का नाम है Alisha जॉकी एक क्रिश्चियन लड़की है, - साइक्लॉजिकली ये पंजाब के सीखो को टारगेट किया है कि पंजाब के सिख क्रिस्टियानिटी से प्यार कर रहे है - 


अभी देखते जाओ इस फ़िल्म का सारा खेल आपके सामने आने वाला है 


अब ये जो हीरो है रोनी -  ये इन्होंने एंटीक्राइस्ट का सिम्बल बनाया हुआ है इसको आप याद रखना- ठीक है 

क्योकि Ronnie का मतलब होता है शासक का सलाहकार" या "शक्तिशाली शासक 


और बाइबिल भी हमे यही बताती है कि की वो THE ANTICHRIST शैतान का सलाहकार होगा और दुनिया के अंत का सबसे  शक्तिशाली शाशक यानी प्रेसिडेंट होगा जो ONE WORLD GOVT बनाएगा - डाँट्स कनेक्ट करते जाओ 


अब इस फ़िल्म का जो विलन है संजय दत्त इसका नाम है चाको - इसका मतलब होता है jacob यानी की याकूब - 

अब जो ये विलन है चाको मतलब की संजय datt इसको बनाया हुआ है जीसस का सिम्बल - इसके बाल भी जीसस जैसे किए   हुए है और ये जीसस कैसे है , क्योकि इसका नाम चाको - इन्होंने जीसस के पर पर पर दादा याकूब के नाम पर रखा है - इसका  मतलब है कि चाको इस फ़िल्म में जीसस क्राइस्ट को शो कर रहा है। ये शैतान के पुजारी ऐसा ही करते है विलन को हीरो और हीरो को विलयन करके दिखाते है, यानी उल्टा करते है, 


अब इस फ़िल्म में चाको की एक GF है जिसका नाम है AVANTIKA इसका मतलब होता है राजकुमारी, प्रिंसेस, 

अब ये जो अवंतिका है ये पुराने इसरेली लोग है , जिसको परमेश्वर यहोवा बाइबिल में अपनी दुल्हन कहता है, ये इसरेल देश का बाइबिल में सिबॉलिक नाम है, 


 और ये दुलहनी व्यभिचारी हो जाती है पराये वेवताओ के साथ, अहोला और अहोलिबा वाली कहानी याद है यज़ेकेल 23 में, अगर नहीं जानते तो हमारी ये वाली वीडियो आप देख सकते है क्यों बाइबिल में परमेश्वर में अपनी दुल्हन इसरेल को दो वैश्या बहने कह कर बुलाया था, इस वीडियो का लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा, 





और सेम इस फ़िल्म में इन्होंने संजय दत्त की GF अवितिका को एक बहुत ही खुख़ार मर्डर करने वाली गैंस्टर दुल्हन दिखाया है, ठीक वैसे ही जैसे बाइबिल के पुराने नियम में इज़राइल ने शैतानी रजाओ के ख़िलाफ़ कई युद्ध लड़े और उनको हरा दिया, तो शैतान पुरानी इसरेल से बहुत नफ़रत करता था क्योकि बाइबिल में पुरानी इसरेल ने शैतान के कितने की रजाओ को मार गिराया था, तो शैतान के लिए पुरानी इज़राइल एक गैंस्टर लैडी की तरह ही थी और वहीं इस फ़िल्म में पोट्रेट कर के दिखा है, 


फिर इस फ़िल्म में एक सीन दिखाया गया है कि जब अवंतिका यानी पुरानी इसरेल जीसस के साथ सही से चलना सीख रही थी जीसस को पहचान रही थी और जीसस  के साथ शादी करने वाली थी, तभी, गुंडे उनकी शादी में ग़ुस्कर दुल्हन को मार देते है, 


ठीक वैसे ही जैसे romans येशु मसीही के मरने के बाद इज़राइल को दुनिया के नक़्से से ही मिटा देते है, 


याद करे,  उस समय जब येशु मसीही मंदिर में जाता है तो इसरेली लोग येशु मसीही का सुवागत करते है, येरुशेलम में विजय प्रवेश, लोग उसके स्वागत के लिए रास्ते में अपने वस्त्र और खजूर की डालियाँ बिछाने लगे।


इमेजिंग करो अगर शैतान ने येशु को क्रूज़ पर ना मारा होता तो उस समय इसरेल येशु मसीही की हो जाती - नहीं - पर शैतान से ऐसा नहीं होने दिया - और अवंतिका यानी की येशु की राजकुमारी इसरेल को येशु से अलग कर दिया था - 


सेम वहीं इन्होंने इस फ़िल्म में संजय दत्त के साथ किया, और फिर संजय दत्त चर्च में जाकर god से कहता है, मुझे एक बार और मौक़ा दे, और इस को undo कर दे, यानी की फिर से मेरी दुल्हन से मुझे शादी करने का मौक़ा दे,  ये same उस seen को ये दिखा रहे जब येशु ने गतसमनी के जंगल में  प्रार्थना की थी 



 

फिर इन्होंने फ़िल्म में दिखाया है कि, एक लड़की है अलिशा जो की रोनी की gf है जिसकी शकल सेम टू सेम अवंतिका जैसी है, अब संजय दत्त उसको किडनैप कर लेता है और roni को मरवाना चाहता है, और फिर से अलीसा को अपनी दुल्हन बना कर उससे शादी करना चाहता है, 


अब ये जो Alisha है, ये है, नई इसरेल अकॉर्डिंग टू  बाइबिल, इस नई आत्मिक इसरेल में ना सिर्फ़ यहूदी इसरेली लोग  है बल्कि दुनिया का हर वो इंसान है जो भी येशु मसीही पर विश्वास करता है, चाहे वो किसी भी धर्म, जाति, देश दुनिया का इंसान हो अगर वो येशु मसीही पर विश्वास करता है कि वो हमारे पापों के लिए मारा गया और तीसरे दिन मृत्यु को हरा कर जी उठा, और जो कोई उस पर विश्वास करेगा वो दुनिया के पापों में नाश ना होगा परंतु अन्नत जीवन पाएगा, 


तो अब दुनिया का हर एक इंसान येशु मसीही की दुल्हन है, जिसको वो लेने पैप्चर में आएगा और उसमे इसरेली विश्वासी  भी होंगे और ग़ैर इसरेली विश्वासी भी,


लेकिन इन शैतान के पुजारियों की प्लानिंग ये है कि इस नई दुल्हन को एंटीक्राइस्ट की दुल्हन बनानी है, यानी की येशु मसीही की चर्च को एंटीक्राइस्ट की चर्च में बदल देना है , और जब दुल्हन ही यानिकी अलिशा ही Ronni के साथ रहना चाहेगी तो चाको तो अपने आप ही विलेलियन बन जाएगा, 


इन्होंने इस फ़िल्म में संजय दत्त को  जीसस क्राइस्ट उस को विलियन दिखाया है और टाइगर श्राप को एंटीक्राइस्ट , उसको को हीरो, और दुनियाभर के विश्वासी लोगो को चर्च कलीसिया को दिखाया है Alisha करके 


और शैतान की प्लानिंग यही है कि जैसे उसने पिछली बार येशु मसीही को क्रूस पे मार दिया था उसे हरा दिया था ऐसे ही वो इस बार भी जब येशु दुबारा आएगा, उसको हरा देगा - ये ही वो मूँगेरीलाल का हसीन सपना है जो शैतान रोज़ देखता है। 



और इस फ़िल्म में क्या क्या दिखाया गया है, इसमें संजयदत का भई दिखाया है पॉलो, और इसके गले में ये ट्रिनिटी का लाकेट पहनाया हुआ है इसका मतलब है, की वो चर्च जो ट्रिनिटी पर विश्वास करते है उन चर्च के पास्टर्स को जीसस अपना भाई मानता है, वो चर्च सही चल रहे है मलतब की जीसस का साथ दे रहे, और ऐसे चर्च और पास्टरो को एंटीक्राइस्ट फ़ासी पर लकता के मार देगा - ट्रिनिटी क्या होती है, कौन से चर्च ट्रिनिटी पर विश्वास करते है इस बारे में हमने एक पूरा वीडियो बनाया हुआ है आप डिस्क्रिप्शन में जाकर देख सकते है, 





ट्रिनिटी चर्च को पॉल यानिकी पोलूस दुवारा स्टेबलिश किया गया था तो इसमें चाको के भाई का नाम इन्होंने पौलों ही रखा है क्योकि शैतान ट्रिनिटी वाले चर्च से नफ़रत करता है, 


और इसमें एक side हेरोइन और है olivia इसको दिखाया है अभी का इसरेल प्रेजेंट में जो इसरेली लोग है, Olivia जॉकी होती तो संजय दत्त की टीम मेम्बर पर वो संजदत्त को धोका देखे रोनी की हेल्प करती है, alisa को रोनी से मिलाने में 


यानी की इस समय के जो इसरेली है उनको साथ तो जीसस का देना चाहिए था, चर्च बिल्ड करने में पर वो एंटीक्राइस्ट की गोद में जा बैठेंगे ताकि bride दुहन को जीसस की होने ना दे, यानिकी लोगो को रैप्चर में जीसस के साथ जाने ना दे, 


तो बासिकली ये मूवी बाग़ी 4 में ये स्क्रिप्ट शैतान और शैतान के पुजारी लोगो का वो मूँगेरीलाला का सपना है जो इन्होंने इस फ़िल्म में दिखाया है जो ये हर रोज़ देखते है कि येशु मसीही के दूसरे आगमन पर हम जीसस को फिर से हरा देंगे, उसको फिर से मार देंगे, 


उसकी दुल्हन यानी की चर्च के लोगो को इतना भरमा देंगे इतना उसको दूषित कर देंगे, तरह तरह की उल्टी पुल्टी शिक्षा से, AI से, और कल्ट पंथों से की वो चर्च के लोग एंटीक्राइस्ट को ही अपना दूल्हा यानी की प्रभु कहेंगे,  ना की सच्चे जीसस क्राइस्ट को , 


मैं गारंटी देता हूँ और OPEN CHALENGE करता हूँ कि ये स्क्रिप्ट ILLUMINATI की CORE PLANING की स्क्रिप्ट है जिसको वो इल्युमिनेटी के गठन 1776 से दुनिया में लागू करते रहे, और 99% SUCCESS भी हो चुके है, 


आज के क्रिश्चियन बाइबिल के येशु मसीही को नहीं जानते, वो उस  येशु मसीही को जानते है जो उनके सो कॉल्ड पापा पास्टर्स उनको सिखाते है, आज कल के क्रिस्टियंस चमत्कारों के पीछे भागते है, 


और ऐसे लाखों करोड़ों चर्च है दुनिया भर में जिन्होंने ट्रिनिटी की कोर सिक्षा को रिजेक्ट कर दिया है और अपने ही पंथ बनाये हुए है, 


बाग़ी 4 की कहानी। ILLUMINATI की कोर प्लानिंग है जिसको इन्होंने फ़िल्म में दिखाया है, 


ये शैतान के पुजारी जीतने मर्ज़ी उतने सपने देख ले  येशु मसीही को उसके दुबारा आगमन में मरने के, और उस को हराने के, पर सच्चाई ये है कि येशु मसीही सच्चा परमेश्वर है, उसने पहले ही शैतान को क्रूस पे हरा दिया था, और मृत्यु का सिर कुचल कर वो तीसरे तीन जी उठा था, और वो सुवर्ग् के सिंहासन पर विराजमान है, और वो जल्दी ही अपनी दुल्हन को लेने आने वाला है, 


जब वो the antichrist इस दुनिया को अंत की आग में झोंक देगा और सब कुछ उसके कंट्रोल से बाहर निकल जाएगा तब येशु मसीही फिर से जैतून पर्वत पर आएगा और पानी मुँह की फूंक से उस the एंटीक्राइस्ट को भस्म कर देगा 


 लिखा है 2 थिस्सलुनीकियों 2:8 


तब वह अधर्मी प्रगट होगा, जिसे प्रभु यीशु अपने मुंह की फूंक से मार डालेगा, और अपने आगमन के तेज से भस्म करेगा।



अब वो ही इन सब बातो को समझ पायेंगे जिनके पास पवित्र आत्मा HOLY स्पिरिट है, बाक़ीयो के लिए बस एक फ़िल्म है, 



जो लोग थोड़ा बहुत भी समझ पाये है कि दुनिया में क्या कुछ चल रहा है, क्यों इस समय  दुनिया में सब कुछ जीसस से साथ कनेक्टेड है 


क्यो शैतान को जीसस से प्रोन्लेम है,


 क्या जीसस ही वो सच्चा परमेश्वर है जिसको हमारी आत्मा कही ना कही ढूँटती रहती है, 


अगर आप की आत्मा आपको हिंट दे रही है, आप येशु के बारे में नहीं जानते और जानना चाहते है, 


तो अभी WTL यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर ले और इस वीडियो को जीतने लोगो तक हो सके शेयर ज़रूर से करे, क्या पता आपका एक शेयर किसी एक की आत्मा बचा ले, और आपका इस बारे में क्या कहना है हेम कमेंट में ज़रूर से बताइए 





 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Rating